Net Worth क्या होता है? | What is Net Worth in hindi

Net Worth क्या है? (What is Net Worth in hindi)

Net worth kya hota hai- नेट वर्थ का हिंदी अर्थ शुद्ध सम्पत्ति होता है, नेट वर्थ, किसी व्यक्ति की कुल सम्पत्ति वो राशि होती है जो परिसंपत्तियों में से देनदारियों को घटाने के बाद बच जाती है. माना अगर किसी व्यक्ति के पास 5 करोड़ की सारी चीजें है उस 5 करोड़ में से 3 करोड़ का लोन लिया है या फिर 3 करोड़ उसे किसी को देना है तो उस समय उसकी नेट वर्थ 2 करोड़ रूपये होगी.

नेटवर्थ का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है?

नेट वर्थ का कैलकुलेशन करने के लिए सिम्पल फार्मूला होता है

फार्मूला- एसेट्स-लाइबिलिटी= नेट वर्थ

एसेट्स (Assets)

आप जिस चीज के मलिक होते है वो आपकी एसेट्स होती है, मान लीजिये कि आपके पास 1-1 लाख के दस घर हैं तो अगर आप उसे बेचेंगे तो आपको 10 लाख रूपये मिलेंगे, इसी तरह से और भी चीजों के एसेट्स निकाल सकते हैं.

लाइबिलिटी (Laibility)

अगर आपके पास 1 लाख रूपये है उसमे से 2 लाख रूपये आपने बैंक से लोन लिये हैं और वो लोन आपको बैंक में जमा करना है तो ये बैंक का 2 लाख रुपया आपका लाइबिलिटी हुआ.

नेट वर्थ का महत्व क्या है?

अगर आपको (net worth kya hota hai) नेट वर्थ के बारे में पता होगा तभी आप अपने फाइनेंसियल डिसीजन, और फाइनेंसियल प्लानिंग काफी बेहतर तरीके से कर सकेंगे. माना कि आपका सैलरी पैकेज काफी अच्छा है और आप एक महंगी कार लेना चाहते हैं और आपका सैलरी पैकेज अच्छा होगा तो आपको बैंक से लोन भी आसानी से मिल जायेगा.

मान लीजिये कि किसी भी कारण से आपकी जॉब छूट जाती है और अब आपका नेट वर्थ कि काफी कम हो गया है और आपकी देनदारी महँगी कार लेने की वजह से काफी बढ़ गयी है आर ऐसे में आपको अपनी कार से भी हाथ धोना पड़ सकता है तो ऐसे में अगर आपको नेटवर्थ की महत्ता बारे में पता होता तो आपको ये नुकसान नही झेलना पड़ता .

नेट वर्थ के कुछ पॉइंट्स-

  1. अगर आपकी देनदारी ज्यादा है तो आपकी नेटवर्थ नेगेटिव भी हो सकती है.
  2. नेट वर्थ हमेशा एक जिन्ही होती है बल्कि ये आपकी फाइनेंसियल कंडीशन के आधार पर समय-समय पर बदलती रहती है.
  3. नेट वर्थ आपकी फाइनेंसियल मजबूती को भी दिखाता है.
  4. आपको कोई भी निर्णय लेने समय सिर्फ आज के बारे में नही सोचना है बल्कि आपको अपने फ्यूचर के बारे सोचना चाहिए, देनदारी के बारे में भी सोचना चाहिए जैसे- आने वाले समय में अपने बच्चों की पढ़ाई.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

किस उम्र में IAS की तैयारी करना सबसे बेस्ट है?

बिना कोचिंग के IAS की तैयारी कैसे करें?

जॉब करते हुए UPSC की तैयारी कैसे करें?

Leave a Comment