किस उम्र में IAS की तैयारी करना सबसे बेस्ट है?

किस उम्र में IAS की तैयारी करना सबसे बेस्ट है?

क्या आपको पता है कि आप सिविल सेवाओं के लिए तैयारी कब से शुरू करनी चाहिये अपनी पढ़ाई कैसे शुरू करे, और सिविल सेवाओं की तैयारी करना कोई 3 या 4 दिन का काम नही है इसमें आपको बहुत ज्यादा टाइम अपनी पढाई में देना पड़ता है और इस तैयारी में लगभग एक, ढेड़, दो या तीन साल भी लग जाते हैं और इसके लिए आपके मन की मजबूती बहुत जरूरी है.

इसे तैयार के लिए आप सबसे पहले अपने उद्देश्य को मजबूत बनाएं और पूरी मेहनत से पढाई करें, और इस तैयारी के लिए जैसा माइंडसेट चाहिये वैसा माइंडसेट तैयार कीजिये जैसे- किसी भी टॉपिक के बारे में सोचना कैसे है उसके फायदे या नुकसान क्या है उसके हर पहलू पर सोचने का अभ्यास होना चाहिए.

उदाहरण- जैसे आपके whatsapp पर किसी जाति, देश या धर्म के खिलाफ कोई मैसेज आया और उसमे कुछ नकली तथ्य पेश किये गये हैं तो उस पर सीधे भरोसा करने की बजाय अगर आप उस पर थोड़ी सी रिसर्च करने लगते हैं तो इसका मतलब है कि अब आपका दिमाग यूपीएससी जैसे काम करने लगा है, किसी भी दी हुई बात को वैसा का वैसा स्वीकार मत कीजिये उस पर थोड़ा सा डाउट कीजिये रिसर्च कीजिये और रिसर्च करने के लिए आपको सिर्फ इन्टरनेट पर सर्च ही तो करना होता है और आपको वहां पर बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जायेंगे और जैसे ही आप उन आर्टिकल्स को पढ़ने लगते हैं इसका मतलब कि आप 360डिग्री थिंकिंग के रस्ते पर चल पड़े हैं.

डिबेटिंग स्किल्स बहुत जरूरी है कि आप सही-गलत या पक्ष-विपक्ष को समझ कर उसे सही कर सकें. स्पीकिंग स्किल्स जरूरी है जो इंटरव्यू में पता की जाती है कि आप सही से बोल पाते हैं कि नही, राइटिंग स्किल्स भी बहुत जरूरी है जिससे अगर कोई छोटा सा टॉपिक है उस पर आप ज्यादा वर्क लिख सकें और जो ज्यादा वर्ड का टॉपिक है उसे कम शब्दों में लिख सकें.

अगर आप एक अच्छे स्टूडेंट्स रहे है और आप 20 या 21 साल की उम्र में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर रहे हैं तो कोई दिक्कत की बात नही है यदि आप पहले से ही इस एक्साम के लिए सीरियस है और आप 1 ढेढ़ साल में ही सेलेक्ट होना चाहते हैं क्युकी जितना जल्दी सेलेक्ट होंगे सीनियरिटी उतनी ही ज्यादा मिलेगी. अगर कोई सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको स्कूल और कॉलेज लेवल पर ही अपनी स्किल्स पर काफी ध्यान देना है जैसे- डिबेट्स बोलना, चीजों को सही से पढ़कर कॉपीहेंट करना, विस्तार में लिखना, संक्षेप में लिखना, प्लानिंग कैसे करते हैं, आदि जैसी सभी चीजें. आपको इन सभी चीजो का फायदा इंटरव्यू में मिलता है.

अगर आप सिविल (IAS ki taiyari kis age me karni chahiye) सर्विस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो स्कूल और कॉलेज लेवल की लाइफ में मोटिवेशन (अपना मन मजबूत करने के लिए), सिविल सेवकों की डायरी या किताबें पढ़ लीजिये, और उनके बारे में जानकारी लीजिये. अगर आप कॉलेज में डिबेटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, कुछ जिम्मेदारियाँ संभालना, और राइटिंग स्किल्स (किसी भी छोटे टॉपिक को विस्तार में लिखना और किसी बड़े टॉपिक को संक्षेप में लिखना), जैसी स्किल्स को डेवेलोप कर लेते है तो आप कॉलेज के बाद सिविल सर्विस की सीरियस प्रिपेरेशन में जुट सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो घर बैठे ही किसी भी बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से तैयारी शुरू कर सकते हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

जापानी लोग इतनी मेहनत क्यों करते हैं?

जेनरिक और ब्रांडेड दवा में क्या अंतर होता है?

Leave a Comment