बिना कोचिंग के IAS की तैयारी कैसे करें?

बिना कोचिंग के IAS की तैयारी कैसे करें?

आप में से बहुत से लोग सोचते होंगे कि क्या बिना कोचिंग किये IAS तैयारी कर सकते हैं जी हाँ बिलकुल, क्युकी आप सेल्फ स्टडी करके भी IAS बन सकते हैं सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर सकते है और आज के टाइम तो बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हो गये है जैसे-यूट्यूब पर विडियोस.

IAS की तैयारी के लिए तीन चीजें होनी चाहिए पहली चीज स्टडी मटेरियल होना चाहिए और ये स्टडी मटेरियल में आपको बुक्स, इन्टरनेट पर सभी चीजों पर कंटेंट, यूट्यूब पर वीडियोस मिल जाएगी, और दूसरी चीज गाइडेंस मिलनी चाहिए और ये गाइडेंस आपको क्लासरूम में भी मिल जायेंगी और यूट्यूब पर भी बहुत सारे लेक्चर मिल जायेंगे जिनको सुनकर आप आईडिया ले सकते हैं और तीसरी चीज जब आप कोचिंग करते हैं तो आपको एक ग्रुप मिल जाता है जिसमे आप एक दूसरे से बातचीत करके नई-नई चीजें सीखते हैं लेकिन अगर आप अपने आस-पास पता करेंगे तो आपको 2, 4 लोग तो मिल ही जायेंगे जो सिविल सर्विस की तैयारी करते होंगे, आप उनके साथ मिलकर भी अच्छे से तैयारी कर सकते हैं और इस तरह आप बिना कोचिंग के भी सीख सकते हैं.

अगर आपको किसी मेन टॉपिक में कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है या फिर यूट्यूब पर कई सारी ऐसी वीडियोस मिल जायेंगी जो उस टॉपिक के बारे में अच्छे से बताती होगी तो इस तरह आप बिना कोचिंग के भी तैयारी कर सकते हैं.

कोचिंग करने (bina coaching ke ias ki taiyari kaise kare) में ये होता है कि जो चीजें सीखने में आपको टाइम लगता है वही चीजें आपको कोचिंग में आसानी से बता दी जाती है लेकिन अगर आपके पास टाइम हैं तो आप बिना कोचिंग के घर पर रहकर भी तैयारी कर सकते हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

जापानी लोग इतनी मेहनत क्यों करते हैं? 

किस उम्र में IAS की तैयारी करना सबसे बेस्ट है?

Leave a Comment