M.Sc कोर्स क्या है? | What is M.Sc course in Hindi

आज के समय में आपको बहुत सारे कोर्सेज ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं, जैसे एमएससी कोर्स आप में से बहुत से स्टूडेंट ऐसे होंगे जो एमएससी कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं है कि इसके लिए उन्हें क्या करना होगा तो ऐसे स्टूडेंट हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको एमएससी कोर्स रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे, जैसे- एमएससी कोर्स क्या होता है इस कोर्स कौन कर सकता है आदि.

एमएससी कोर्स क्या होता है (What is M.Sc course in Hindi)

M.Sc का फुल फॉर्म Master of Science होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है अगर आपने 12th किया है या फिर ग्रेजुएशन किया है तो आप इस कोर्स को कर सकते है 12th के बाद इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 साल और ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल होती है.

इसे भी पढ़ें- बैंक सखी कैसे बने

एमएससी कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आपने ग्रेजुएशन किया है तो ग्रेजुएशन में आपके 55% मार्क्स होना जरूरी है कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपका सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है  एमएससी मे कुछ कोर्स ऐसे भी होते है जिन्हें आप 12th के बाद ग्रेजुएशन के साथ मे कर सकते हैं अगर आप 12th के बाद इस कोर्स को करते है तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 साल होती है लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन बाद इस कोर्स करते हैं तो इसकी ड्यूरेशन 2 साल होती है.

एमएससी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा?

एमएससी कोर्स में आप डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू भी एडमिशन ले सकते हैं अगर आप जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री से एमएससी कोर्स करते हैं तो आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं इसके अलावा अगर आप अन्य प्रोफेशनल कोर्स से एमएससी कोर्स कर सकते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है क्योंकि ये प्रोफेशनल कोर्स बहुत कम कॉलेजेस में अवेलेबल होते हैं एमएससी कोर्स आप रेगुलर  प्राइवेट दोनों तरह से कर सकते हैं.

एमएससी कोर्स की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज (M.Sc course kya hai) से एमएससी कोर्स करते हैं तो एक एवरेज तौर पर इसकी पर ईयर फीस ₹15,000 तक होती है लेकिन अगर आप लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमएससी कोर्स करते हैं तो आपकी ये फीस पर इयर 70,000 से ₹80,000 के लगभग हो सकती है इसके अलावा आपकी फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज से कौन सा कोर्स कर रहे हैं.

एमएससी कोर्स में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं?

एमएससी कोर्स (M.Sc course kya hai) में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं अगर आपने बायो से 12th पास किया है तो आप

  • बॉटनी
  • जूलॉजी
  • केमिस्ट्री
  • फिजिक्स
  • मैथमैटिक्स, आदि सब्जेक्ट से एमएससी कोर्स कर सकते हैं

इसके अलावा आप

  • कंप्यूटर साइंस
  • बायो केमिस्ट्री
  • एनवायरनमेंट साइंस
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • नर्सिंग, आदि से भी एमएससी कोर्स कर सकते हैं.

एमएससी करने के बाद आप कौन कौनसी फील्ड में जॉब पा सकते हैं?

एमएससी कोर्स करने के बाद आप

  • टीचिंग फील्ड
  • असिस्टेंट प्रोफेसर/PGT
  • रिसर्च फील्ड
  • ISRO/DRDO/BARC
  • हॉस्पिटल
  • बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज, आदि फील्ड मे जॉब पा सकते है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

ITI Fitter trade क्या है

Leave a Comment