NTT कोर्स क्या है? | NTT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

NTT का पूरा नाम Nursery Teacher Training होता है ये कोर्स करने के बाद आप नर्सरी क्लास के टीचर बनते है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स NTT कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको NTT कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.

NTT कोर्स क्या है (What is NTT in Hindi)

NTT का पूरा नाम Nursery Teacher Training होता है आप में से जो स्टूडेंट नर्सरी क्लास के टीचर बनना चाहते हैं वो इस कोर्स को कर सकते हैं ये कोर्स डिप्लोमा लेवल का होता है ये कोर्स 1 या 2 साल का होता है आप जो भी कोर्स चाहे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

इसके अलावा अगर आप 10th या 12th क्लास के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TET का एग्जाम क्लियर करना होगा.

NTT कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

NTT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का 12th पास होना जरूरी है 12th में कैंडिडेट को 45-50% मार्क्स लाना जरूरी होता है.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

NTT कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?

NTT कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है जिसमे आपको आपके 12th के नंबरों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है बहुत कम कॉलेज ऐसे होते हैं जिसमे एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है. इस कोर्स को आप किसी भी बेस्ट कॉलेज (नेशनल ट्रेनिंग टीचर) से कर सकते है जो आपके आपस मे हो.

यह भी पढ़े: Medical Diploma Course After 12th: 12th के बाद किये जाने वाले मेडिकल डिप्लोमा कोर्स

NTT कोर्स के एडमिशन मे आपको

  • 10th और 12th की मार्कशीट और certificate,
  • 5 पासपोर्ट साइज फोटो,
  • आधार कार्ड
  • जो फॉर्म आपने फिल किया है उसकी एक फोटोकॉपी, आदि डॉक्यूमेंट लेकर जाने होते है.

NTT कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

NTT कोर्स मे आपको

  • Teaching Methodology
  • Nursery Child Psychology
  • Childcare and Health
  • Methods and Materials of Nursery
  • History of Philosophy of Pre Primary School
  • Nursery school and Orientation Child health Nutrition and Community
  • Practical : Arts and Crafts
  • Viva voice आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है और डिटेल में पूरी नॉलेज दी जाती है

NTT कोर्स करने के बाद आप कौन सी जॉब पा सकते हैं?

NTT कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको नर्सरी क्लास का टीचर बनाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप स्टेट गवर्नमेंट स्कूल,  सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल मे नर्सरी क्लास के सरकारी टीचर, असिस्टेंट प्रि-प्राइमरी और Home Tuter भी बन सकते हैं.

NTT कोर्स की फीस कितनी होती है?

NTT कोर्स (NTT Course kya hai) की फीस लगभग 5,000 से 25,000 रूपये होती है इसके अलावा आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है.

NTT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

NTT कोर्स (NTT Course kya hai) करने के बाद आप प्रतिमाह 5,000 से 20,000 रुपए के लगभग या इससे भी ज्यादा सैलरी पा सकते है.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? 

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है



1 thought on “NTT कोर्स क्या है? | NTT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?”

Leave a Comment