ITI Fitter trade क्या है? | What is ITI Fitter trade in Hindi

आज के समय में बहुत से स्टूडेंट आईटीआई कोर्स करते हैं आईटीआई में कई सारी ट्रेंड्स होती है जिनमें से एक फिटर ट्रेड होती है  आप में से बहुत से स्टूडेंट आईटीआई फिटर ट्रेड से करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी इसलिए आज इस आर्टिकल में हम  आपको आईटीआई फिटर ट्रेड से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

आईटीआई फिटर ट्रेड में क्या होता है?

आईटीआई मे अलग-अलग ट्रेंड्स होती है जिसमें से एक आपका फिटर ट्रेड होता है इस ट्रेड मे  आपको अलग-अलग पार्ट्स को फ़िट करने के बारे में चीजें सिखाई जाती है

इसे भी पढ़ें- बैंक सखी कैसे बने

जैसे- मशीनों, हाउस, इंडस्ट्रीज प्लांट और दूसरी कई सारी फिटिंग की चीज़े सिखाई जाती है और उनका काम कैसे होता है इससे रिलेटेड प्रैक्टिकली नॉलेज दी जाती है इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल होती है जिसमें चार सेमेस्टर होते हैं.

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी है इसके अलावा अगर कोई कैंडिडेट 12th के बाद इस कोर्स को करना चाहता है तो उसे 12th मैथ्स साइंस सब्जेक्ट से पास करना होगा तभी वह इस कोर्स को कर सकता है, इस कोर्स को करने के लिए कंडीडेट की मिनिमम ऐज 14 साल और मैक्सिमम ऐज 40 साल होनी चाहिए.

आईटीआई फिटर ट्रेड मे एडमिशन कैसे लें?

आईटीआई फिटर ट्रेड का कोर्स अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको 10th के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दे दिया जाता है लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.

आईटीआई फिटर ट्रेड का सिलेबस क्या होता है?

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने पर इसके सिलेबस में आपको थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल दोनों तरह से चीजें सिखाई जाती है इसके अलावा वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन, इंजीनियरिंग ड्राइंग एंड employability स्किल भी सिखाई जाती है, अगर आप इन सब्जेक्ट्स में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप आईटीआई फिटर ट्रेड से कर सकते हैं.

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के बाद आप कौन सी जॉब पा सकते हैं?

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर या गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में जॉब कर सकते हैं आप प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल एंड allied इंडस्ट्री, रोड ट्रांसपोर्टेशन, रेलवे,  शिप बिल्डिंग और रिपेयरिंग, और BHEL, BEML, NTPC आदि मे जॉब ले सकते हैं.

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के  बाद आप आगे कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं?

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के बाद आप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपनिंग स्कूल से 12th भी कर सकते हैं, अगर आप आईटीआई फिटर से करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो लेटरल एंट्री के थ्रू डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम का कोर्स भी कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप इंस्ट्रक्टर बनना चाहते हैं तो सीआईटीईएस कोर्स कर सकते हैं.

आईटीआई फिटर ट्रेड की फीस कितनी होती है?

आईटीआई फिटर ट्रेड (ITI Fitter Trade kya hai) का कोर्स अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस 5000 से 10,000 रूपये के लगभग होगी, लेकिन यही कोर्स अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको 15,000 से 40,000 रुपये के लगभग फीस जमा करनी पड़ेगी.

आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है?

अगर आप (ITI Fitter Trade kya hai) आईटीआई फिटर ट्रेड से कंप्लीट करने के बाद प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो स्टार्टिंग में आपको 8000 से ₹10,000 के लगभग सैलरी मिलती है, लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपको स्टार्टिंग में ₹15,000 के लगभग सैलरी मिलती है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

BTTM कोर्स क्या है

B.P.ED कोर्स क्या है

1 thought on “ITI Fitter trade क्या है? | What is ITI Fitter trade in Hindi”

  1. आईटीआई फिटर ट्रेड क्या है आपने सब कुछ बता दिया सर
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment