पुलिस विभाग में SHO और CO में से किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?

SHO aur CO me se kiske pass jyada power hoti hai- आप सभी लोग पुलिस विभाग में सीएचओ और सीओ को तो जानते ही होंगे, क्या आपको पता है कि इन दोनों में से किसके पास ज्यादा पॉवर होती है आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

SHO और CO कौन होते है?

पुलिस विभाग में आपको SHO और CO के पद के बारे में तो पता ही होगा, SHO का फुल फॉर्म Station House Officer होता है और CO का फुल फॉर्म Circle Officer होता है. एसएचओ पुलिस इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होता है जो एक पुलिस थाने का इन्चार्ज होता है जो उस पुलिस थाने के होने वाले सभी कामों को देखता है और सीओ डीएसपी रैंक का अधिकारी होता है जो तहसील में जमीन से सम्बन्धित विवादों की- देखरेख करता है और विवादित मामलों को सुलझाता है और उस तहसील के अंडर में आने वाले सभी पुलिस थाने उनके अंडर में काम करते हैं.

SHO और CO बनने के लिए भर्ती कैसे होती है?

एसएचओ ऑफिसर की भर्ती सबसे पहले सब-इंस्पेक्टर के पद पर होती है और सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है जिसके बाद प्रमोशन होने पर सब-इंस्पेक्टर से पुलिस इंस्पेक्टर बनते हैं और फिर पुलिस इंस्पेक्टर को ही एसएचओ बना दिया जाता है.

जबकि सीओ ऑफिसर बनने के लिए दो तरीके होते हैं पहला पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर भी आप सीओ बन सकते हैं और दूसरा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम क्लियर करके आप डायरेक्ट सीओ बन सकते हैं इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है.

SHO और CO को कितना वेतन मिलता है?

एसएचओ को प्रतिमाह 53,000 से 60,000 रूपये तक सैलरी मिल जाती है जबकि सीओ को प्रतिमाह 65,000 रूपये से 78,000 रूपये तक सैलरी मिल जाती है.

SHO और CO में से किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?

एसएचओ (SHO aur CO me se kiske pass jyada power hoti hai) एक पुलिस रैंक का अधिकारी होता है जबकि सीओ एक डीएसपी रैंक का अधिकारी होता है एसएचओ के अंडर एक पुलिस थाना आता है जबकि सीओ के अंडर लगभग तीन से 4 पुलिस थाने आते है तो सीओ का पद एसएचओ से उच्च लेवल का पद होता है और इसीलिए सीओ के पास एसएचओ से ज्यादा पॉवर होती है.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

Net Worth क्या होता है? | What is Net Worth in hindi

Advanced Diploma in Computer Application course क्या है?

B.Sc Geology कोर्स क्या है? | B.Sc Geology कोर्स की फीस कितनी होती है?

M.A International Relations कोर्स क्या है?

Leave a Comment