शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | शिमला की 10 सबसे अच्छी जगहें

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको शिमला की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

शिमला की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

शिमला में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है

चेडविक झरना

ये झरना शिमला के संगित इलाके में हैं ये शिमला के मध्य स्थान रिज से 6km दूर है चैडविक झरना ट्रैकिंग और पिकनिक करने के लिए काफी लोकप्रिय है और ग्रीन जंगल के बीच में बहता है इस झरने का पानी लगभग 90m की ऊंचाई से गिरता है ये द्रश्य देखने में काफी सुन्दर लगता हैं चैडविक झरना हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है इसे आप सुबह 6 बजे से शाम के 6:00 बजे के बीच में देख सकते है चैडविक फॉल को देखने का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.

काली बाड़ी मंदिर

काली बाड़ी मंदिर शिमला की मॉल रोड के पास ही स्थित है इस मंदिर की रिज से दूरी 1km है काली बाड़ी मंदिर सन् 1823 में बनाया गया था और यहाँ पूरे राज्यभर से लोग अपनी मन्नतें लेकर आते हैं ये मंदिर दुर्गा देवी की अवतार काली देवी को समर्पित है और यहाँ नवरात्रि के दिनों में काफी ज्यादा रौनक होती है स्थानीय लोगों के अनुसार ये मंदिर पहले जाखू हिल पे था लेकिन अंग्रेजों ने इसे कालीबाड़ी में शिफ्ट कर दिया था काली बाड़ी मंदिर देखने के लिए आप किसी भी दिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच जा सकते हैं और यहाँ एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है

राष्ट्रपति निवास

राष्ट्रपति निवास जो ऑब्जर्वेटरी हिल पर स्थित है राष्ट्रपति निवास की रिज से दूरी 3km है यह इमारत 1888 में बनाया गया था और ये अंग्रेजी वाइसरॉय लॉर्ड डफरिन का निवास स्थान हुआ करता था राष्ट्रपति निवास में ब्रिटिश काल की कई दिलचस्प चीजें भी प्रदर्शित करके रखी गई है राष्ट्रपति निवास को पहले वाइस रीगल लॉज भी कहा जाता था और आज यह जगह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी नाम से भी जानी जाती है राष्ट्रपति निवास देखने के लिए आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जा सकते है और यह सोमवार को छोड़कर बाकी दिन खुला रहता है राष्ट्रपति निवास देखने की टिकट के चार्जेज कोविड के बाद से बदल गए हैं पहले जहाँ टिकट के दाम वयस्कों के लिए 50 बच्चों के लिए 30 विदेशी पर्यटकों के लिए 100 और सिर्फ गार्डन देखने के लिए 20 रूपये पड़ते थे वे अब वयस्कों के लिए 200 बच्चों के लिए 100 विदेशी पर्यटकों के लिए 500 और सिर्फ गार्डन देखने के लिए 30 रूपये कर दिए गए हैं. शिमला में खरीदारी करने के मुख्य बाजार है लक्कड़ बाजार, मॉल रोड, तिब्बती मार्केट, लोअर बाजार, रामबाजार और मिडल बाजार.

गेटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स

गेटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स शिमला के मिडल बाजार में स्थित हैं ये स्थान रिज के एकदम नजदीक है गेटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स एक मल्टी पर्पस स्थान है जहाँ पर आर्ट गैलरी, MP थिएटर के साथ ही एक एग्जिबिशन हॉल भी है ये 1887 में बनाई गई एक महत्वपूर्ण जगह है जहाँ पृथ्वीराज कपूर, और KL सहगल जैसी मशहूर हस्तियां परफॉर्म कर चुकी है गेटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स के पास आप शिमला की एक और लोकप्रिय जगह स्कैंडल पॉइंट भी देख सकते हैं यह कॉम्प्लेक्स शनिवार और रविवार को बंद रहता है और बाकी दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है इस स्थान के टिकट के दाम भारतीयों के लिए 10  रूपये और विदेशियों के लिए 25 रूपये है.

हिमाचल स्टेट म्यूजियम

हिमाचल स्टेट म्यूजियम चौरा मैदान एरिया में बना हुआ है ये म्यूज़ियम रिज से 2km की दूरी पर है हिमाचली परंपरा और संस्कृति को समझने की ये एक उत्तम जगह है यहाँ पर हिमाचल के इतिहास से जुड़ें कई सिक्के, पेंटिंग, मूर्तियां, हैंडीक्राफ्ट और अन्य कलाकृतियाँ संभालकर रखी गई है अगर आप कभी हिमाचल जाना तो इस जगह पर एक बार जरुर जाइएगा, हिमाचल स्टेट म्यूजियम सोमवार छोड़कर बाकी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और यहाँ की एंट्री टिकट भारतीयों के लिए 20 रूपये विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रूपये है.

तारा देवी मंदिर

शिमला का तारा देवी मंदिर शोघी बाईपास के पास स्थित थे इस मंदिर की रिज से दूरी 12km है 250 साल पुराना ये मंदिर नाम के अनुरूप तारा देवी को समर्पित है तारादेवी को स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्गा माँ से संबंधित माना जाता है शरद नवरात्रि की अष्टमी को यहाँ पर पर्व का आयोजन होता है तारादेवी मंदिर देखने का अनुकूल समय किसी भी दिन सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच है और यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.

आर्मी हेरिटेज म्यूजियम

आर्मी हेरिटेज म्यूजियम शिमला के अनाडेल इलाके में है ये संग्रहालय रिज से 3km दूर है आर्मी हेरिटेज म्यूजियम में सेना से जुड़ी कई दिलचस्प चीजें आप देख सकते हैं एक तरफ यहाँ पर आप जांच सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार देख पाएंगे वहीं भारत के शूरवीरों द्वारा पहने जाने वाली पोशाक भी यहाँ पर प्रदर्शित की गई है आर्मी हेरिटेज म्यूजियम सर्दियों में सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे और गर्मियों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है सोमवार को यह म्यूजियम बंद रहता है सेना के इस संग्रहालय में एंट्री निशुल्क है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके पास अपना आईडी कार्ड जरूर होना चहिये.

कुफरी

कुफरी शिमला से पूर्वी दिशा में है कुफरी  की रिज से दूरी 14km है कुफरी एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी और आई स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है शिमला में आने वाले काफी पर्यटक स्ट्रिंग को भी अपनी टीम में शामिल करते हैं अगर आप ठंडी जगह पसंद करते है तो पक्का आपको यह जगह बहुत अच्छी लगेंगी, अगर आप कभी कुफरी जाएं तो ग्रीन वैली देखने भी जरुर जाइएगा, कुफरी किसी भी समय जाया जा सकता है कुफरी जाने का कोई अलग शुल्क नहीं है.

जाखू हिल

जाखू हिल शिमला के जाखू इलाके में है जाखू हिल की शिमला के रिज से दूरी 1km है जाखू हिल पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका रोपवे हैं और अगर आपको ट्रैकिंग अच्छी लगती है तो आप यहाँ का वाक चैलेंज जरूर लें जो आपकी फिटनेस के लेवल को भी बतायेगा, जाखू हिल की सबसे लोकप्रिय जगह है यहाँ पर बना जाखू मंदिर, इसी मंदिर के नाम पर इस इलाके का नाम जाखू हिल पड़ा है यह एक हनुमान मंदिर है कहा जाता हैं कि जब हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी ले जा रहे थे तब उन्होंने यहाँ विश्राम किया था जाखू हिल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच में जाया जा सकता है और यह हर दिन खुला रहता है यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही है.

क्राइस्ट चर्च

क्राइस्ट चर्च मॉल रोड और रिज के बहुत ही पास में बना हुआ है ये चर्च उत्तर भारत का दूसरा सबसे प्राचीन गिरजाघर  है और ऐसा माना जाता है की इससे बनने में 11 वर्ष से ज्यादा का समय लगा था शिमला की यादगार फोटो खिंचवाने की यह सबसे लोकप्रिय जगह है क्राइस्टचर्च सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक हफ्ते के सभी दिन खुला रहता है और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही है.

शिमला के कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट-

  1. शिमला घूमने का अच्छा मौसम नवंबर से जून के बीच होता है स्नो फॉल देखने के लिए आप नवंबर से जनवरी के बीच यहाँ की यात्रा प्लान कर सकते हैं और गर्मियों के मौसम मार्च से जून के बीच यहाँ सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं जुलाई से सितंबर में यहाँ सबसे ज्यादा बारिश होती है.
  2. शिमला का नाम काली देवी की अवतार श्यामला देवी के नाम के ऊपर पड़ा है और शिमला को शिमला, सात पहाड़ियों वाला शहर और भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है शिमला के पास के सबसे मुख्य शहर है चंडीगढ़ लुधियाना देहरादून अंबाला और मंडी.
  3. शिमला की ये कुछ चीजें सबसे ज्यादा मशहूर है ऊनी कपड़े, पारंपरिक आभूषण, हिमाचली टोपी, हैंडीक्राफ्ट, लकड़ी के सामान और ट्रेडिशनल कलाकृतियाँ.
  4. शिमला के कुछ खास पकवान है बाबरू, सेपू वाड़ी, धाम, सिदु, ठुक्पा और मद्रा, और यहाँ सबसे ज्यादा धूम धाम से मनाये जाते त्योहार हैं रह्याली, भोज, सिपी, रहोरू, शिमला समर फेस्टिवल और आइस स्केटिंग कार्निवल.
  5. शिमला में घूमने के लिए सबसे अच्छा साधन टैक्सी, बस, रोपवे, और किराये पर ली गयी बाइक और कार है साथ ही पैदल भी शिमला की कई जगहों पर घूम सकते है.
  6. शिमला का मुख्य बस स्टैंड टूटीकंडी एरिया में बना हुआ है और शिमला से सबसे करीबी एअरपोर्ट जुब्बड़हट्टी में बना शिमला एअरपोर्ट है जो रेट्स से 21km दूर है शिमला में एक छोटा रेलवे स्टेशन भी है जो कार्ट रोड पर बना हुआ है और ये रेलवे स्टेशन 85km दूर कालका के रेलवे स्टेशन से टॉय ट्रेन से कनेक्टेड है शिमला के पास का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन 106km दूर बना चंडीगढ़ जंक्शन है.
  7. शिमला की जनसंख्या 2 लाख 4 हजार है और यहाँ पर सबसे ज्यादा हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और पहाड़ी भाषाएँ बोली जाती है.
  8. शिमला में हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 830 है और यहाँ प्रति पर किलोमीटर 5740 लोग रहते हैं.
  9. शिमला घूमने के लिए 3 से 5 दिन सही रहेंगे और अगर आपको कुफरी भी अपनी यात्रा में शामिल करना चाहते है तो आप 4 से 7 दिन का प्लान बना सकते हैं शिमला घूमने का प्रति व्यक्ति खर्चा लगभग 5000 रूपये से 9500 रूपये के बीच आता है. शिमला में होटल में ठहरने की बेस्ट लोकेशंस है  मॉल रोड, काली बाड़ी, कच्चीघाटी, छोटा शिमला और लक्कड़ बाजार आदि.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

Leave a Comment