मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | मसूरी की 10 सबसे अच्छी जगहें

आज इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

मसूरी की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

मसूरी में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है

झड़ीपानी झरना

झड़ीपानी झरना मसूरी के बरलौगंज में है यह मसूरी के मध्य से लाइब्रेरी चौक से 6km की दूरी पर है ये शिवालिक पहाड़ियों की हरी भरी वादियो के बीच बहने वाला एक खूबसूरत झरना है झड़ीपानी झरने तक पहुंचने के लिए आपको कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ेगा इसके आसपास आप कई आकर्षक दुर्लभ फूल भी देख सकते है, झड़ीपानी झरना आप किसी भी दिन सुबह 7 बजे  से शाम 6 बजे के बीच देख सकते है और यहाँ पर कोई एंट्री टिकट नहीं है.

मसूरी लेक

मसूरी झील धोबी घाट एरिया में मसूरी रोड के किनारे बनी हुई है मसूरी लेक लाइब्रेरी चौक से 5km की दुरी पर है जब आप देहरादून से मसूरी आते है तो रास्ते मे ही यह झील आपको यह झील दिखाई देने लगती हैं यहाँ पर आप अपने फैमिली और साथियों के साथ मसूरी के सुहावने मौसम में बोटिंग कर सकते हैं. मसूरी लेक हफ्ते के सातों दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है यहाँ पर एंट्री का शुल्क 15/- है और बोटिंग के लिए आपको 30/- चार्ज देने पड़ते हैं.

श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर

श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर खला गांव में है और मसूरी रोड द्वारा पहुंचा जाया जाता है ये मंदिर मसूरी और देहरादून के बीच में लाइब्रेरी चौक से 14km दूर है श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर काफी पर्यटक देहरादून से मसूरी जाते समय आराम करने के लिए रुकते हैं श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर  की सबसे बडी विशेषता है की यहाँ पर रूपये दान करना मना है मंदिर के अन्दर छोटी-छोटी दुकानें भी बनी हुई है  जहाँ से आप तरह-तरह के सामान खरीद सकते है श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर किसी भी दिन सुबह 8 बजे से शाम 8:30 बजे तक जाया जा सकता है और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही है.

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी के खनीज नगर में है ये स्थान मसूरी के लाइब्रेरी चौक से 5km दूर है साधारण से दिखने वाले इस मकान को आप किसी आम जगह समझने की गलती ना करेगा ये घर दरअसल सर जॉर्ज एवरेस्ट का घर हुआ करता था जिनके नाम के ऊपर इस धरती के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट का नाम पड़ा है सर जॉर्ज एवरेस्ट अंग्रेजी शासन के एक अफसर थे और उन्होंने अपने जीवन के 11 साल यहाँ बिताये थे इस जगह से आपको दून घाटी का भी अच्छा नजारा देखने को मिल जायेगा. जॉर्ज एवरेस्ट हाउस देखने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6बजे तक है यहाँ पर आप किसी भी दिन जा सकता है यहाँ पर एंट्री निशुल्क है और इसे संग्रहालय में तब्दील करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

धनोल्टी

ये मसूरी से दक्षिण पूर्वी दिशा में है और लाइब्रेरी चौक से 33km की दूरी पर है जहाँ मसूरी एक कमर्शलाइज हिल स्टेशन है वहीं धनोल्टी एक ऐसा हिल स्टेशन है जो प्रकृति प्रेमियों को बहुत पसंद आता है यहाँ पर आप एक पल रिमझिम होती बरसात का मज़ा पाएंगे वहीं दूसरे ही पल अपने आप को बादलों में घिरा हुआ पाएंगे, यहाँ का हरा भरा इन्वाइरनमेंट ऊंचे ऊंचे पेड़ और आपस में मीठी मीठी आवाज में बात करते हुए खूबसूरत पंक्षी आपको एक सपनों जैसी दुनिया में ले जाते है. धनोल्टी इको पार्क धनोल्टी की एक देखने लायक बहुत ही सुन्दर जगह है अगर आप धनोल्टी से मसूरी उसी दिन वापस आना चाहते हैं तो ये सही रहेगा कि आप यहाँ 10 बजे तक पहुंचे और 5 बजे से पहले वापस निकल जाए यहाँ पर आप किसी भी दिन जा सकते हैं और एंट्री के कोई अलग चार्जेज नहीं है.

कंपनी गार्डन

कंपनी गार्डन मसूरी के बाजार रोड पर बना हुआ है और लाइब्रेरी चौक से 2km दूर है कंपनी गार्डन मसूरी के एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है जिसे कंपनी बाग भी बोला जाता है यहाँ पर आप कई प्रकार के फूल पौधे देख सकते हैं बोटिंग कर सकते हैं और मानव निर्मित वाटर फॉल देख सकते हैं. अगर आपको मसूरी से को यादगार चीज़ खरीदनी हो तो यहाँ से अपनी पसंद का पौधा भी खरीद सकते हैं कंपनी गार्डन हफ्ते के सारे दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच खुला रहता है इस गार्डन में एंट्री शुल्क 25/- है और यहाँ के संग्रहालय देखने का शुल्क 100/- है.

लाल टिब्बा

लाल टिब्बा मसूरी के बाजार रोड पर बना हुआ है और लाइब्रेरी चौक से 5km की दूरी पर है लाल टिब्बा मसूरी की सबसे ऊंची जगह है और एक अच्छी साइट सिंह की जगह भी है जहाँ से दूर बुलंदी से खड़े हुए हैं पहाड़ों को अच्छे से देखा जा सकता है यहाँ पर टेलिस्कोप लगी हुई हैं जिनसे आप केदारनाथ और बद्रीनाथ के पहाड़ों को भी देख सकते हैं शाम को यहाँ से सूर्यास्त का अविस्मरणीय नजारा देखने लायक होता है लाल टिब्बा भी पॉइंट सुबह 8 बजे से शाम 8बजे तक खुला रहता है और यह बुधवार को छोड़कर बाकि दिन खुला रहता है यहाँ का एंट्री शुल्क 50/- है.

मॉल रोड

मॉल रोड झूलाघर के पास लाइब्रेरी चौक के बहुत पास है मॉल रोड मसूरी की सबसे अच्छी जगह है जहाँ पर खूब इंजॉय किया जा सकता है यहाँ पर आप दिल खोलकर शॉपिंग भी कर सकते हैं अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं रोपवे की राइट कर सकते हैं बच्चों को झूला झूला सकते हैं इत्यादि जैसी बहुत चीज़े हैं. मसूरी की माल रोड काफी लंबी है इसलिए बीच बीच में रुककर आप खूबसूरत पहाड़ियों का आनंद भी ले सकते है. मॉल रोड घूमने का अच्छा टाइम सुबह 7बजे से शाम 10 बजे के बीच है और यहाँ किसी भी दिन जा सकते है मॉल रोड में पैदल एंट्री फ्री है लेकिन कार की एंट्री 100/- पड़ती है.

गनहिल पॉइंट

जो मसूरी के लक्ष्मणपुरी एरिया में है और लाइब्रेरी चौक से 3km दूर स्थित है गनहिल पॉइंट लाल टिब्बा के बाद मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची जगह है इस जगह पर आप कुछ देर पैदल चलकर पहुँच सकते हैं या फिर उठने से आसपास के सुंदर नज़ारे आराम से पहुँच सकते हैं इस जगह पीक सीज़न में काफी रौनक होती है और खेल मनोरंजन और खाने पीने के स्टॉल भी सजे रहते हैं इस स्थान का नाम अंग्रेजी दौर में यहाँ रखे जाने वाली बन्दूको के ऊपर पड़ा है जिसको यहाँ से एक तय समय पर फायर किया जाता था ताकि लोग अपनी गाड़ियों में सही समय सेट कर सके. गनहिल पॉइन्ट सुबह 8:15 से शाम 8:00 बजे तक हर दिन खुला रहता है यहाँ की एंट्री फ्री है लेकिन Ropeway से यहाँ की टिकट ₹75 है.

केम्पटी झरना

यहाँ झरना रामबाण इलाके में मसूरी के लाइब्रेरी चौक से 12km की दूरी पर है केम्पटी फॉल्स मसूरी की सबसे अच्छी और सुंदर जगह है यहाँ काफी ऊँचाई से पानी कुंड में गिरता है जहाँ आप ठंडे-ठंडे पानी में नहा सकते हैं झरने के पास चाय-पकौड़े, कोल्ड ड्रिंक, मैगी आदि के स्टॉल लगे रहते हैं केम्पटी फॉल्स देखने के लिए आप यहाँ सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच किसी भी दिन जा सकते हैं यहाँ की एंट्री का कोई चार्ज नहीं है लेकिन Ropeway से यहाँ पहुंचने के लिए आपको ₹120 देने पड़ते हैं.

मसूरी के कुछ इम्पोर्टेंट पॉइंट-

  1. मसूरी घूमने का अच्छा समय अक्टूबर से जून के महीने का होता है जहाँ दिसंबर से फरवरी के बीच या स्नो फॉल भी देखी जा सकती है वहीं मार्च से जून के बीच यहाँ काफी ज्यादा खूबसूरत मौसम रहता है और मैक्सिमम पर्यटक आते हैं जुलाई से सितंबर के महीने बारिश का मौसम रहते हैं.
  2. मसूरी को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे- मंसूरी, पहाड़ों की रानी, और यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर का द्वार. मसूरी के पास के सबसे मुख्य शहर है देहरादून, हरिद्वार, चंडीगढ़, सहारनपुर और ऋषिकेश.
  3. मसूरी में खरीदारी करने की मुख्य मार्केट है तिब्बती मार्केट, मॉल रोड मार्केट, लाइब्रेरी मार्केट, पुलरी बाजार और गांधीचौक और मसूरी से जो चीज़े पर्यटक सबसे ज्यादा खरीदते है शाल, लकड़ी के डेकोरेट किये गये सामान, तिब्बती प्रेयर व्हील्स, हैंडीक्राफ्ट, हाथों से बनाई गई ज्वेलरी और ऊनी कपड़े आदि.
  4. मसूरी के कुछ खास पकवान हैं आलू के गुटके, कफूली/कपा, फन्नु, चैनसू, गढ़वाल का फन्ना और मोमोज आदि. मसूरी के जो पर सबसे हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं वह है बसंत पंचमी, फूलदेई हरियाला और शरद ऋतु का फेस्टिवल.
  5. मसूरी में घूमने के सबसे अच्छे ऑप्शन्स हैं टूरिस्ट बस, रिक्शा, Ropeway, किराये पर ली गई गाड़ी, पैदल और गढ़वाल मंडल विकास निगम के वाहन.
  6. मसूरी में दो प्रमुख बस स्टैंड है लाइब्रेरी बस स्टैंड और पिक्चर पैलेस बस स्टैंड. मसूरी का सबसे करीबी एअरपोर्ट जौलीग्रांट एरिया में बना देहरादून एअरपोर्ट है जो यहाँ से 60km दूर है मसूरी का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 35km दूर देहरादून के लखीबाग में बना देहरादून रेलवे स्टेशन है और सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 83km दूर बना हरिद्वार जंक्शन है.
  7. मसूरी की आबादी 38,773 से भी ज्यादा है और यहाँ की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी और अंग्रेजी हैं.
  8. मसूरी में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं संख्या 812 हैं और यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर में 2243 लोग बसते हैं
  9. मसूरी में घूमने के लिए 3 से 5 दिन सही रहते हैं और अगर आप धनोल्टी में भी रुकना चाहते हैं तो चार से सात दिन मे यात्रा पूरी कर सकते हैं मसूरी में घूमने का खर्चा प्रति व्यक्ति औसत दर 4000/- से 9000/- तक आएगा. यहाँ पर रुकने के लिए सबसे अच्छी लोकेशन है मॉल रोड, राम गांव लक्ष्मणपुरी, और Barlow गंज आदि.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

पटना की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

Leave a Comment