Air Ticketing Staff कैसे बनें? | एयर टिकटिंग स्टॉफ की सैलरी कितनी मिलती है?

एयरपोर्ट पर बहुत सारे पद होते है जिनमें आप आसानी से जॉब पा सकते हैं और एयरपोर्ट पर बहुत सारे अलग-अलग काम होते है इन्ही मे से एक पद एयर टिकटिंग स्टॉफ का होता है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स एयर टिकटिंग स्टॉफ की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं है इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको एयर टिकटिंग स्टॉफ  से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

एयर टिकटिंग स्टॉफ का काम क्या है?

एयर टिकटिंग स्टॉफ की requirement एयरपोर्ट पर और Back ऑफिस मे होती है एयरपोर्ट पर 2 से 3 candidate टिकट counter पर बैठते है जिनका काम एयरपोर्ट पर टिकट देना होता है एयरपोर्ट पर वही candidate टिकट लेते है जिन्हें इमरजेन्सी होती है क्योकि ज्यादातर लोग पहले ही अपना टिकट बुक कर लेते हैं इसीलिए एयरपोर्ट पर बहुत कम टिकटिंग स्टॉफ होता है और इसके लिए बहुत कम वैकेंसी निकलती हैं

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

बहुत सारी नेशनल और इंटरनेशनल की टूर एंड ट्रेवल एजेंसीज है जिनका अपना Back ऑफिस है जैसे- yatra.com, make my trip आदि, इसके अलावा बहुत से एयरलाइन्स भी है जैसे- Indigo, SpiceJet, GoAir आदि, इनके ऑफिस मे कस्टमर कॉल सेंटर के जैसे काम करना होता है ये Back ऑफिस यात्रियों को टिकट से रिलेटेड सभी सुविधाएं प्रोवाइड की जाती है. यहाँ से आप ऑनलाइन या कॉल करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं अगर आपको टिकट बुक करना है या इससे रिलेटेड कोई समस्या (टिकट पर एड्रेस सही करवाना है, टिकट कैंसिल करवाने पर पैसे वापसी मे दिक्कत है, टिकट बुकिंग की डेट चेन्ज करवाना है, आदि) है तो back office मे काम करने वाले कर्मचारी आपकी मदद करते हैं इसीलिए एअरपोर्ट की तुलना में back ऑफिस में एयर टिकटिंग स्टाफ की वेकैंसी ज्यादा निकलती है.

एयर टिकटिंग स्टॉफ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

एयर टिकटिंग स्टॉफ बनने candidate का 12th पास होना जरूरी है और साथ ही candidate ने एयरलाइन्स टिकटिंग मे डिप्लोमा भी होना चाहिए जिसकी ड्युरेशन 6 महीने और 1 साल की होती है इसके साथ-साथ अगर candidate ने ट्रेवल टूरिस्म मैनेजमेंट या हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट मे डिप्लोमा किया है तो भी वह एयर टिकटिंग स्टॉफ के पद के लिए अप्लाई कर सकता है.

एयर टिकटिंग स्टाफ बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?

एयर टिकटिंग स्टॉफ बनने के लिए  candidate मे इन कुछ स्किल्स का होना जरूरी है

  • Candidate की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे वह एयरपोर्ट पर आने वाले कैंडिडेट से अच्छे से बात कर सके.
  • इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे वह इंग्लिश मे बात करने वाले कैंडिडेट को अच्छे से मैनेज कर सके और साथ ही अन्य फॉरेन लैंग्वेज का ज्ञान भी होना चाहिए.
  • कम्प्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
  • टिकट बुक करने के लिए GDS software पर काम करना अच्छे से आना चाहिए.
  • टिकट और ट्रेवल से रिलेटेड नियमों के बारे मे पता होना चाहिए.
  • Candidate की मैथ भी अच्छी होनी चाहिए.

एयर टिकटिंग स्टॉफ बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

एयर टिकटिंग स्टॉफ (air ticket agent kaise bane) बनने के लिए candidate को इंटरव्यू क्लियर करना होता है अगर candidate इंटरव्यू क्लियर कर लेता है तो उसे एयर टिकटिंग स्टॉफ का पद दे दिया जाता है.

इसमें अप्लाई (air ticket agent kaise bane) करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट airindia careers पर जाकर चेक कर सकते है वहाँ पर आपको उस समय चल रही सभी लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे जानकारी मिल जाएगी जिन पर क्लिक करके आप उसके बारे मे पढ़ सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

एयर टिकटिंग स्टॉफ की सैलरी कितनी मिलती है?

एयर टिकटिंग स्टॉफ की सैलरी 12,000 से 20,000 तक सैलरी मिलती है धीरे-धीरे एक्सपीरियन्स बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

12वीं के बाद वकील कैसे बने

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट कैसे बने

Leave a Comment