एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें?

Agriculture field officer kaise bane- आज के समय मे एग्रीकल्चर फील्ड मे भी बहुत सारी जॉब ओप्पोर्चुनिटीस है जिनमें जॉब करके आप अच्छी सैलरी पैकेज अर्न कर सकते है आप मे से बहुत से स्टूडेंट कृषि के फील्ड मे इंटरेस्ट रखते होंगे और एग्रीकल्चर फील्ड मे जॉब करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे  जानकारी नहीं होगी कि इस पद के लिए जॉब वैकेंसीज कैसे पता करें और अप्लाई कैसे करें, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को कृषि क्षेत्र अधिकारी भी कहा जाता है, Scale 1 के नाम से इनकी नियुक्ति बैंको मे की जाती है जो किसान और बैंक के बीच मे एक कड़ी की तरह काम करती है और जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों मे बैंको की स्थिति को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए

इनका मुख्य काम सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे मे किसानों को बताना, किसानों से मिलना और उनके लिये ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर मीटिंग आयोजित करना, अगर कोई किसान बैंक से लोन लेना चाहता है या फिर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लेना चाहता है तो उनकी मदद करना, लोन मिलने के बाद समय-समय पर किसानों से मिलकर उनकी किस्तों को जमा करवाना, आदि जैसे सभी काम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के होते है. अगर कोई किसान कृषि से सम्बन्धित कोई सामान खरीदना चाहता है तो उनको सब्सिडी दिलवाना आदि काम भी कृषि क्षेत्र अधिकारी द्वारा किये जाते हैं.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए candidate का एग्रीकल्चर फील्ड से 4 साल का ग्रेजुएशन होना जरूरी है अगर आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी से किया है तो इसके बाद आप Agriculture, Horticulture, Animal Husbandry, Veterinary Science, Dairy Science, Fishery Science, Co-operation & Banking, Agri Marketing and Corporation, Agro-Forestry, Agriculture Biotechnology, Food Science, Agriculture Business Management, Food Technology, Diary Technology, और Agriculture Engineering से ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने  के लिए candidate की उम्र 20 से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए, ऐज मे ओबीसी category के candidate को 3 साल, एससी/एसटी category के candidate को 5 साल की  छूट दी जाती है जिसके हिसाब से ओबीसी candidate की ऐज 20 से 23 साल और एससी/एसटी candidate की ऐज 20 से 25 साल के बीच मे होनी चाहिए.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के सेलेक्शन प्रोसेस मे सबसे पहले रिटेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू लिया जाता है

रिटेन एग्जाम

रिटेन एग्जाम मे पहले आपकी प्रारंम्भिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा कराई जाती है.

प्रारंम्भिक परीक्षा

इसमें आपके  125 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर 2 घंटे का होता है इस पेपर मे रीजनिंग के 50 नंबर के 50 प्रश्न, Quantitative aptitude के 50 नंबर के 50 प्रश्न, और इंग्लिश के 25 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं.

मुख्य परीक्षा

अगर आप प्रारंम्भिक परीक्षा पास कर लेते है तो आप मुख्य परीक्षा मे बैठ सकते हैं इसमें आपके एग्रीकल्चर से रिलेटेड 60 नंबर के 60 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर 45 मिनट का होता है.

इंटरव्यू

अगर आप रिटेन एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते है तो आपको असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पद के लिए अप्लाई कैसे करें

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिये IBPS (Institute of Banking Personal Selection) द्वारा एग्जाम कंडक्ट किया जाता है. आपको गूगल पर जाकर ibps.in सर्च करना है इस  वेबसाइट पर आपको सभी लेटेस्ट वैकेंसीज जाएँगी जिन पर क्लिक करने आप उस वैकेंसी के बारे मे जानकारी ले सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं.

कृषि क्षेत्र (Agriculture field officer kaise bane) अधिकारी का फॉर्म  ऑनलाइन भरते करते समय आपको कुछ एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी पड़ेगी, जो जनरल/ओबीसी candidate के लिए 600 रुपए, और एससी-एसटी और PWD candidate के लिए 100 रूपये के लगभग होती है.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

एग्रीकल्चर (Agriculture field officer kaise bane) फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करने वाले candidate को 33,000 से 35,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलती है सैलरी के साथ-साथ इन्हें कई अलग-अलग तरह के allowance मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें?

लेफ्टीनेंट कर्नल कैसे बनें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है

अस्सिटेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर कैसे बनें

1 thought on “एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें?”

Leave a Comment