अस्सिटेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर कैसे बनें?

Assistant Agriculture Officer kaise bane- जो स्टूडेंट कृषि के फील्ड मे इंटरेस्टेड है वो असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आप मे से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इस पद पर जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर को सहायक कृषि अधिकारी भी कहा जाता है ये एग्रीकल्चर ऑफिसर के नीचे का और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के ऊपर का पद होता है और इनके अंडर मे लगभग 7 से 8 सुपरवाइजर काम करते है.

इनका मुख्य काम सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे मे किसानों को बताना, अपने नीचे काम करने वाले सुपरवाइजर के कार्यों की जाँच करना, सभी कार्यों की रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारी को भेजना,  किसानों के साथ समय-समय पर मीटिंग करना और उन्हें कृषि सम्बन्धित नई-नई चीजों के बारे मे बताना,  आदि जैसे सभी काम असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर द्वारा किये जाते है.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए candidate का एग्रीकल्चर फील्ड से ग्रेजुएट होना जरूरी है अगर आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी से किया है तो इसके बाद कई सारे कोर्स होते है जिन्हें करके आप एग्रीकल्चर फील्ड मे आगे बढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

इसमें अप्लाई करने के लिए candidate की उम्र 18 से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए, इसमें सामान्य जाति की महिलाओं को 5 साल और एससी/एसटी/ओबीसी पुरुष को 5 साल, एससी/एसटी/ओबीसी महिलाओं को 10 साल की, सामान्य जाति के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी दिव्यांग को 10 साल और एससी-एसटी दिव्यांग को 15 साल की छूट दी जाती है.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के सेलेक्शन प्रोसेस मे सबसे पहले रिटेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू लिया जाता है

रिटेन एग्जाम

रिटेन एग्जाम मे आपके 2 पेपर होते है पेपर 1 और पेपर 2,

पेपर1

इसमें आपके जनरल हिंदी के 180 नंबर के 60 प्रश्न और जनरल नॉलेज के 180 नंबर के 60 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर 2 घंटे का होता है.

पेपर2

इसमें आपके एग्रीकल्चर से रिलेटेड 360 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर भी 2 घंटे का होता है इसमें आपके बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है.

इंटरव्यू

अगर आप रिटेन एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते है तो आपको असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

अस्सिटेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए अप्लाई कैसे करें

इस पद पर अप्लाई करने के लिए सभी राज्यों मे अलग-अलग समय पर जॉब वैकेंसीज निकली जाती है जिसे Subordinate Service Selection Commission द्वारा कंडक्ट किया जाता है. जैसे अगर आप उत्तराखण्ड से है तो आपको गूगल पर जाकर sssc.uk.gov.in  सर्च करना है इस  वेबसाइट पर आपको उत्तराखण्ड मे चल रही सभी वैकेंसीज मिल जाएँगी जिन पर क्लिक करने आप उस वैकेंसी के बारे मे जानकारी ले सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (Assistant Agriculture Officer kaise bane) के पद पर काम करने वाले candidate को 25,000 से 81,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन मिलता है.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है

CNC Operator कैसे बनें

Leave a Comment