वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है? | वायरलेस कितने प्रकार के होते हैं?

Wireless communication kya hai- आज के समय में सभी लोग वायरलेस कम्युनिकेशन का यूज करते है लेकिन क्या आपको पता है कि वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है अगर नही, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको वायरलेस कम्युनिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है?

कम्युनिकेशन आप दो तरह से कर सकते हैं वायरलेस कम्युनिकेशन और वायर्ड कम्युनिकेशन. वायर्ड कम्युनिकेशन एक ऐसी कम्युनिकेशन होते है जिसके वायर का यूज करके कम्युनिकेशन किया जाता है. अगर आप वायर का यूज करके कम्युनिकेशन करते हैं तो वहां पर ऑप्टिकल फाइबर केबल का यूज किया जाता है ब्रॉड बैंड लगता है और राउटर का यूज किया जाता है. वायर्ड कम्युनिकेशन, वायरलेस कम्युनिकेशन की तुलना में काफी स्लो होता है.

वायरलेस कम्युनिकेशन ऐसी कम्युनिकेशन है जिसमे बिना वायर के कम्युनिकेशन किया जाता है इसमें जो भी नेटवर्क यूज होते है वो वायरलेस होते है. वायरलेस कम्युनिकेशन के उदाहरण- टीवी का रिमोट, ब्लूटूथ, वाई-फाई इत्यादि. आप भी डेली वायरलेस डिवाइसेस का यूज करते हैं. वायरलेस कम्युनिकेशन में एक एंड पर सिग्नल को ट्रांसमिट करने के लिए ट्रांसमीटर लगाया जाता है और दूसरे एंड पर रिसीव करने के लिए रिसीवर लगाया जाता है इस तरह से वायरलेस कम्युनिकेशन करने में दो मीडियम का यूज किया जाता है ट्रांसमीटर और रिसीवर.

आज के समय में अगर आप इन्टरनेट का यूज करते है तो आप जो भी डिवाइस यूज करते है वो वायरलेस होती है. ये डिवाइसेस आप कही भी ले जा सकते हैं कही भी यूज कर सकते हैं. मोबाइल फोन भी एक वायरलेस डिवाइस है जिसका यूज कम्युनिकेशन करने के लिए, इन्टरनेट और मल्टीमीडिया में किया जाता है.

जैसे- अगर आप ब्लूटूथ का यूज करते है तो ब्लूटूथ भी वायरलेस होता है ब्लूटूथ को इन्टरनेट का यूज करके फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए किसी तरह के वायर की जरूरत नही होती है. वायरलेस कम्युनिकेशन बहुत फ़ास्ट कम्युनिकेशन होती है.

वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम विभिन्न प्रकार की सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सेलुलर टेलिफोन, टीवी और रेडियो आदि.

वायरलेस कम्युनिकेशन कितने तरह की होती है?

अगर हम किसी ((Wireless communication kya hai) ) के साथ कोई डाटा शेयर करना (जैसे- फोटोज, वीडियोस या कुछ भी) चाहते हैं या किसी से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए हमे किसी सिस्टम की जरूरत होती है जिसके द्वारा हम वायरलेस कम्युनिकेशन कर सके, इसके लिए कई सारी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है जो वायरलेस कम्युनिकेशन करा सके.

वायरलेस कम्युनिकेशन निम्नलिखित तरीके से हो सकती है-

टेलीविज़न एंड रेडियो ब्राडकास्टिंग

सेटेलाइट कम्युनिकेशन

मोबाइल टेलीफोन सिस्टम (सेलुलर कम्युनिकेशन)

ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस)

इन्फ्रारेड कम्युनिकेशन

वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (Wi-Fi)

ब्लूटूथ

जिग बी (Zig BEE)

इन सभी (Wireless communication kya hai) टेक्नोलॉजीज का यूज करके आप वायरलेस कम्युनिकेशन कर सकते हैं.

वायरलेस कम्युनिकेशन के लाभ क्या है?

  1. वायरलेस नेटवर्क को इनस्टॉल और मेन्टेन करना सस्ता होता है.
  2. इसके द्वारा आप हाई स्पीड से डाटा को ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  3. वायरलेस नेटवर्क को कभी भी और कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है क्युकी इसमें डिस्टेंस कोई मायने नही रखता है कि आप कितनी दूरी पर डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है.
  4. ये वायर्स से फ्री है इसमें वायर की जरूरत नही होती है.
  5. इसे इनस्टॉल करके इसका सेटअप बनना और एक्स्पेंड करना आसान है.
  6. वायरलेस कम्युनिकेशन की पहुँच ग्लोबल एरिया तक है इसकी पहुँच वहां तक भी जहाँ पर वायरिंग सिस्टम काम नही करता है.
  7. वायरलेस नेटवर्क वायर्ड नेटवर्क से ज्यादा फ्लेक्सिबल है.
  8. वायरलेस नेटवर्क कैरी करने और किसी दूसरे स्थान पर रि-इनस्टॉल करने में इजी होता है इसीलिए इसे आप कही भी ले जा सकते हैं और यूज कर सकते हैं.

वायरलेस कम्युनिकेशन के नुकसान क्या है?

  1. जो सर्विस प्रोवाइडर वायरलेस कम्युनिकेशन की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है उनकी कम्पनी का रेवेन्यू कम समय में जेनेरेट होना शुरू हो जाता है.
  2. वायरलेस कम्युनिकेशन में एक्सेस की जाने वाली टेक्नोलॉजी कम्पलीट एक्सेस टेक्नोलॉजी है. कस्टमर्स द्वारा डिफेरेंट टेक्नोलॉजी यूज की जाता हैं इसीलिए कस्टमर्स के हिसाब से ये कम्पलीट टेक्नोलॉजी है.
  3. इसमें किसी भी डाटा को भेजने के लिए वायर की जरूरत नही होती है.
  4. वायर्ड नेटवर्क की तुलना में वायरलेस नेटवर्क की सिक्योरिटी कम होती है.
  5. ये अनरिलैबल (Unrelaible) है क्युकी इसमें वायरलेस कम्युनिकेशन के कारण रेडियो सिग्नल्स के द्वारा ट्रांसमिशन होता है तो जब उसी फ्रिक्वेंसी का कोई दूसरा रेडियो सिग्नल उसके पास आएगा तो उसमे नोइस आ जाती है.
  6. इसमें इंटरफ्रेंस ज्यादा ओपन होता है.
  7. जब आपका सिस्टम ज्यादा ओपन रहेगा तो कोई उसे जाम भी कर सकता है इसीलिए जैमिंग की समस्या भी आ सकती है.
  8. इसमें कभी-कभी कम्पेटिबिलिटी की प्रॉब्लम भी आ जाती है.

वायरलेस कम्युनिकेशन के एप्लीकेशन क्या है?

  1. वाईफाईये ऐसी वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप अलग-अलग डिवाइसेस जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप इत्यादि को इन्टरनेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
  2. टेलिविज़न के रिमोट कंट्रोल में एप्लीकेशन वाई-फाई का यूज किया जाता है.
  3. आज के समय में कंप्यूटर इंटरफ़ेस डिवाइसेस का यूज किया जाता है.
  4. ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम में भी वायरलेस कम्युनिकेशन का यूज जाता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है? 

Mobile Computing क्या है 

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने सैनिक को गोली क्यों नही लगती है?

इन्टरनेट की रेडियेशन कैसे फैलती हैं? 

हार्डडिस्क क्या है?    

Leave a Comment