10 अनोखे भारतीय अविष्कार कौन से है? | 10 अनोखे भारतीय अविष्कार

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे अनोखे अविष्कार के बारे में बतायेंगे जिसके बारे में आपको नही पता होगा.

10 अनोखे भारतीय अविष्कार कौन से है?

मार्शल आर्ट्स

मार्शल आर्ट्स और कुंफू कला इतनी पुरानी है कि इसका जिक्र अग्नि पुराण में भी किया गया है भारत से इस कला को बौद्ध अनुयायियों ने दूसरे देशों तक पहुंचाया है.

वायरलेस कम्युनिकेशन

आजकल के समय में हम सभी लोग मोबाइल टी वी एफएम रेडियो वाइ फाइ आदि का यूज करते है लेकिन अगर जगदीशचंद्र बोस जी ने वायरलेस कम्यूनिकेशन का आविष्कार ना किया होता तो इन चीजों का आविष्कार कभी नही हुआ होता, सबसे पहले आविष्कार करने के बाद भी नाम जगदीशचंद्र बोस जी का ना होकर गुग्लेनरी मर्केनो का लिया जाता है क्योंकि जगदीशचंद्र बोस जी ने मानव कल्याण के लिए इस आविष्कार का पेटेंट नहीं करवाया था.

बटन

5000 साल पहले भारतीय उपमहाद्वीप में समुद्र में पाए जाने वाले सीप से बटन बनाए जाते थे.

यंग मुक्त लोहा

भारतीयों द्वारा किए गए कई आविष्कार जो आज भी दुनिया से अनजान हैं इन आविष्कारों में शामिल हैं भारत में 2000 साल पहले लोहे के खंभे और औजार बनाने की वो कला जिसमें लोहे में बिल्कुल भी जंग नहीं लगता था इसका सबसे बड़ा उदाहरण है चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा बनवाया गया लोहे का खंबा है जो कुतुब मीनार परिसर में बना है.

यूएसबी (USB)

इस यूएसबी टेक्नोलॉजी का आविष्कार अजय भट्ट जी ने किया था जो एक भारतीय है दुनिया भर के ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में प्रयोग होने वाली इस टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एक दूसरे से जोड़ना काफी आसान कर दिया है.

विश्व का सबसे पहला महाविद्यालय

भारत ने विश्व को सबसे पहला महाविद्यालय भी दिया था जिसका नाम तक्षशिला महाविद्यालय था लगभग 3000 साल पहले स्थापित इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेश से भी आकर छात्र पढ़ा करते थे शिक्षा के इस मंदिर में करीब 10,000 से ज्यादा छात्र 300 से ज्यादा कमरे और 200 से ज्यादा शिक्षक हुआ करते थे.

अनेकों खेल

खेल जगत में भी भारत ने दुनिया में काफी योगदान दिया है जहाँ देश विदेश में लोकप्रिय चेस या शतरंज के दरअसल 1500 साल पहले गुप्ता राजवंश द्वारा खेले जाने वाले चाटुरंगा का ही रूप हैं वहीं कई अन्य भारतीय खेल जो बेहद लोकप्रिय रहे हैं जैसे- कबड्डी, लूडो जो पच्चीसी खेल का रूप है, क्रीडापत्र में जो सबसे पहला पत्तों का खेल था और मोक्ष पाग जो पहले सांप सीढी का खेल था.

विश्व की पहली सर्जरी

भारत देश हमेशा से चिकित्सा के क्षेत्र में आगे रहा है सर्जरी के जनक माने जाने वाले महर्षि सुश्रुता जी ने 2600 साल पहले भारत में सबसे पहले सर्जरी को अंजाम दिया था उनको मोतियाबिंद और फ्रैक्चर जैसी समस्याओं की सर्जरी करने में महारत हासिल थी.

योग और आयुर्वेद

इस बात में कोई शक नहीं है कि योग और आयुर्वेद मानवता के लिए वरदान से कम नहीं है जहाँ योग का अर्थ है तन और मन का मिलन और यह मेडिटेशन की 5000 साल पुरानी कला हैं वहीं आयुर्वेद का मतलब होता है लंबी आयु का ज्ञान और इसका जन्म 3000 साल पहले हुआ था.

एक शून्य और अन्य गणित उपलब्धियां

अगर 1500 साल पहले आर्य भट्ट जी ने शून्य की खोज ना की होती तो मानव जाति शायद गिनती करना भी नहीं जानती, ज़ीरो के अलावा गणित की फील्ड के अन्य भारतीय योगदान है ट्रिगोनोमेट्री, फाइवोनेकी पैटर्न, पाई और बाइनरी नंबर, श्रीधाराचार्य फॉर्मूला आदि वही कम ही लोग जानते हैं कि विश्व प्रसिद्ध पैथागोरस थ्योरम की खोज बौधयाना ने की थी जो एक भारतीय थे जबकि नाम पाइथागोरस का होता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? 

Leave a Comment